गोताखोरों ने डूब रहे युवक को बचाया

9/13/2019 1:37:14 PM

थानेसर (नरूला): पिछले कुछ दिन से ज्योतिसर नहर में भगवान गणेश की मूर्ति  विसर्जन का भव्य कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें विभिन्न स्थानों से लोग मूर्ति को लेकर बैंड बाजों, नगाड़ों व ढोल की थाप पर नाचते हुए नहर पर पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में वीरवार को दोपहर को ज्यों ही श्रद्धालुओं का जत्था गणेश मूर्ति विसर्जन करने लगा एक युवक का पांव सीढ़ी से फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में आगे चला गया, जिसे देखते ही मौके पर मौजूद गोताखोर प्रगट सिंह व ज्योतिसर के लगभग आधा दर्जन गोताखोर पानी में कूद गए और पानी में डूब रहे युवक को बाहर निकाल लाए। 

गोताखोर प्रगट ने बताया कि उन्होंने इस आयोजन को लेकर पहले से तैयारी की हुई है, जिसमें बाकायदा स्वीमिंग किट, रस्से भी मौके पर रखे हैं ताकि समय रहते सहायता की जा सके। वहीं इस आयोजन को लेकर ज्योतिसर नहर की पटरी पर सुबह से लेकर शाम तक भारी संख्या में लोग आ जा रहे हैं। 

Isha