पुलिस की घेरेबंदी से नशेडिय़ों के उड़े होश

6/25/2019 1:15:08 PM

कुरुक्षेत्र,  (धमीजा): जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी केदिशा-निर्देश पर डी.एस.पी. अजय राणा केनेतृत्व में रेलवे रोड पर नशेडियों की धर पकड़ केलिए की गई कोमिं्बग में शोरगिर बस्ती में पुलिस की कई टीमों के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। इंस्पैक्टर सिटी थाना सुभाष, चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी सेवा सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ की टीम व भारी पुलिस बल ने एक साथ छापामारी की। इस मौकेपर नशेडिय़ों को जहां छतों से भागने का मौका मिल गया। वहीं, अवैध शराब बेचने वाले 2 युवक पुलिस केहत्थे चढ़ गए। जिसमें एक युवक से 10 बोतल देसी शराब व दूसरे युवक से 34 पव्वे माल्टा केपकड़े गए।

इंस्पैक्टर सुभाष ने बस्ती में अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को हवा में डंडा लहराते हुए चेतावनी दी यदि बस्ती का कोई भी व्यक्ति अपराध करता पाया गया तो उसकेखिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह व चौकी प्रभारी सेवा सिंह ने लगभग एक दर्जन मकानों व उसमें बनी दुकानों की तलाशी ली। इसकेअलावा सी.आई.ए. स्टाफ केसतीश कुमार ने अपनी टीम केसाथ बस्ती में खड़े वाहनों की चैकिंग की व उनकेदस्तावेज चैक किए। इंस्पैक्टर सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए कोमिं्बग शुरू की गई है।

Isha