राज्य चुनाव आयोग द्वारा, रिक्त सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी

1/12/2018 11:34:11 AM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा आज जिला कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत, समालखा का आम चुनाव और ग्राम पंचायत के 380 पंचों, 21 सरपंचों, पंचायत समिति के 7 सदस्यों और जिला परिषद के 1 सदस्य सहित 409 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इन चुनावों के लिए मतदान 4 फरवरी, 2018 को प्रात: 8 बजे और सायं 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। 

हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त डा. दलीप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी 12 जनवरी, 2018 को सूचना का प्रकाशन करेंगे, 18 जनवरी से 24 जनवरी, 2018 तक प्रात: 10 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची 18 जनवरी से 24 जनवरी, 2018 को लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, शपथ पत्र, घोषणा जमा करने की तिथि 18 जनवरी से 24 जनवरी, 2018 होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी, 2018 को प्रात: 10 बजे से लगातार होगी।

उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2018 सायं 3 बजे तक होगी। 27 जनवरी, 2018 को सायं 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची 27 जनवरी, 2018 को चुनाव चिन्ह आबंटन के तुरंत बाद लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती मतदान बंद होने के तुरंत बाद की जाएगी और पुन: मतदान के संबंध में आयोग मतों की गिनती और समय में बदलाव कर सकता है।