15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दयालनगर रेल अंडरब्रिज की खुदाई शुरू

10/9/2018 12:23:52 PM

शाहाबाद मारकंडा(रणजीत): दिल्ली-अमृतसर रेल लाइन से लगे 225 मीटर लंबे, 7 मीटर ऊंचे व साढ़े 7 मीटर चौड़े रेल अंडरब्रिज, जिस पर लगभग 15 करोड़ रुपए लागत आएगी, का आज दयालनगर साइड में खुदाई का कार्य शुरू हो गया तथा इस मार्ग से गुजरने वाले टै्रफिक को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है और यह ट्रैफिक मदनपुर या फिर मोहनपुर-हबाना-खानपुर से होकर जाएगा। 

यह मांग शाहाबाद जनता की बहुत पुरानी मांग थी क्योंकि यह रेल फाटक घंटों बंद रहता था, जिस कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। यह जानकारी देते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के राजनीतिक सलाहकार एवं किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कर्णराज सिंह तूर ने बताया कि इस कार्य को पूरा होने में 7 माह का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में अपनी प्रकार का यह पहला अंडरब्रिज होगा जो साइबर की छत से कवर होगा। इस रेल फाटक पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें व जाम लगा रहता था, जिसकी मौजूदा सरकार ने सुध ली है। 
 

Deepak Paul