नकली जे.ई. बनकर 3,000 रुपए ठगे

10/8/2017 3:52:54 PM

कुरुक्षेत्र (राजेश): रेलवे रोड स्थित एक दुकानदार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को बिजली निगम का जे.ई. बताकर 3,000 रुपए ठगने का समाचार मिला है। भुगतभोगी दुकानदार हिम्मत सिंह ने बताया कि कृष्णा धाम मार्कीट में उसकी ट्रैक्टर वर्कशॉप है। बीती दोपहर उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और पानी के पीने के बहाने कुछ देर बैठ गया। 
बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बिजली निगम में जे.ई. लगा हुआ है और इस समय कैनरा बैंक से पैसे निकलवाने आया है। दुकानदार ने उसे बिजली बोर्ड का अधिकारी समझकर उसे अपना बिजली का बिल दिखाया जो कि लगभग 6,000 रुपए था। दुकानदार के मुताबिक उसे यह बिल ज्यादा लग रहा था। यही सोचकर उसने खुद को बिजली बोर्ड का जे.ई. कहने वाले उक्त व्यक्ति को यह बिल दिखा दिया।

इस व्यक्ति ने अपनी पहचान पवन कुमार निवासी गांव सीवन बताई। इस बिल को तुरंत ठीक करने का आश्वासन देकर उक्त व्यक्ति दुकानदार का असली बिल ले गया और कुछ देर बाद बिजली बोर्ड से उसी बिल की डुप्लीकेट कॉपी निकलवाकर ले आया। उसने दुकानदार को थमाते हुए केवल 1,000 रुपए जमा करवाने की बात कही। उसकी बातों में आकर हिम्मत सिंह उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिल भरने के लिए काली कमली स्थित बिजली बोर्ड में चला गया। वहां उक्त व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझाते हुए कहा कि उसे अपनी बेटी की फीस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दोपहर से पहले जमा करवानी है इसलिए वह कैनरा बैंक से पैसे निकलवाने आया था परंतु तकनीकी कमी के कारण पैसे नहीं निकले।

उसने हिम्मत से विश्वविद्यालय पहुंचकर 3,000 रुपए उधार मांगे कि वह बेटी की फीस जमा करवाकर वापस उसके साथ उसका बिल जमा करवाकर कैनरा बैंक से पैसे निकलवाकर उसे लौटा देगा। उसकी बातों में आकर हिम्मत ने उसे 3,000 रुपए थमा दिए और बाहर खड़ा होकर उसका इंतजार करने लगा। विश्वविद्यालय की फीस शाखा में गया यह व्यक्ति 3 घंटे तक नहीं लौटा तो हिम्मत को अपने ठगे जाने का अहसास हो गया। उसने समूचे विश्वविद्यालय परिसर में घंटों उस व्यक्ति की तलाश की परंतु वह उसे अपनी ठगी का शिकार बनाकर फुर्र हो गया।