किसानों ने भ्रष्टाचार के विरोध में की नारेबाजी

3/19/2019 4:26:38 PM

शाहाबाद मारकंडा (अरुण): सोमवार को शाहाबाद तहसील में तहसीलदार द्वारा रजिस्ट्री के बदले सेवा पानी करने का मामला तूल पकड़ गया और शिकायतकत्र्ता सहित अनेक किसान एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर बैठ गए और भ्रष्टाचार विरोधी नारेबाजी की। शिकायतकत्र्ता राकेश बैंस ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार की एक रजिस्ट्री करवाने के लिए शाहाबाद तहसीलदार के पास गया तो उन्होंने बदले में सेवा पानी की मांग की जिस पर वह अपने साथियों सहित एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर बैठ गए और मांग की है कि संबंधित तहसीलदार की सम्पत्ति की जांच की जाए, रिश्वत मांगने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामला गर्माता देख एस.डी.एम. संयम गर्ग व संबंधित तहसीलदार प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनकी बात को सुना। 

एस.डी.एम. के समक्ष उपकार सिंह नलवी ने आरोप लगाया कि शादी पंजीकरण के लिए भी पैसे लिए जा रहे हैं। जसबीर सिंह मामूमाजरा ने आरोप लगाया कि फर्द में संशोधन करवाने के लिए भी पैसे लिए जा रहे हैं। यदि पैसे न दिए जाएं तो संशोधन को रद्द कर दिया जाता है। मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. संयम गर्ग ने सभी शिकायतों को सुना और कहा कि आप लोग लिखित में शिकायत दें और कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। शिकायतकत्र्ता ने तहसीलदार से पंचायत के बीच में सच्चाई बताने के लिए कहने पर तहसीलदार ने कहा कि उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के कागजों को चैक करवा लो। यदि उन्होंने शिकायतकत्र्ता को अनजाने में कुछ कहा है तो वह क्षमा याचना करते हैं। इस पर शिकायतकत्र्ता व अन्य किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया और समाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत नहीं दी थी।

Deepak Paul