किसानों ने जलूस निकाल सरकार विरोधी नारे लगाए

7/25/2019 3:24:09 PM

शाहाबाद मारकंडा (रणजीत): सूरजमुखी खरीद मामले को लेकर पानी की टंैकी पर चढ़े किसानों को मनाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार देर सायं से प्रयास शुरू कर दिए लेकिन किसान सूरजमुखी की खरीद शुरू होने तक अपनी मांग पर अड़े रहे। बुधवार को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शाहाबाद विश्रामगृह पहुंचकर किसानों से बातचीत की। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, बलकार सिंह, मुख्तियार सिंह, अनिल तनेजा, जगतार सिंह व तलविंद्र सिंह शामिल थे। 

अधिकारियों ने किसानों की बातों को सुना और कहा कि वह आलाधिकारियों से बातचीत करके 2 घंटे में किसानों को बताते हैं। प्रशासन के आग्रह पर 5 किसानों को पानी की टैंकी पर छोड़कर बाकी सभी को नीचे उतार लिया। मंगलवार देर सायं शाहाबाद के एस.डी.एम. राजीव प्रसाद किसानों से बातचीत करने के लिए गुरनाम सिंह चढूनी व बलकार सिंह को लेकर लगभग 300 सीढिय़ां चढ़ते हुए 80 फुट ऊंची पानी की टैंकी पर किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन किसान टस से मस नहीं हुए। राजीव प्रसाद 6.18 बजे टैंकी पर पहुंचे और लगभग 7.25 बजे उतरे। किसानों ने बाद दोपहर इक_े होकर शहर के बाजारों में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जलूस निकाला।

Isha