व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

10/16/2018 4:07:25 PM

पिहोवा(बंसल): चैक के साथ छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करने के संदर्भ में पुलिस ने एक व्यक्ति व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में गढ़ी रोड़ान के मांझा फार्म निवासी हरमीत सिंह ने कहा कि वह लक्ष्मी फीड प्रोडक्ट से पशुओं के लिए कैटल फीड खरीदता था। जिसकी एवज में उसने उक्त फर्म को हस्ताक्षर सहित 10 चैक अलग-अलग राशि के दिए हुए थे। शिकायतकत्र्ता अनुसार फर्म प्रो. राजेन्द्र कुमार ने उसके द्वारा दिए गए एक चैक, जिसकी राशि 52 हजार रुपए है, के साथ छेड़छाड़ कर उसे एक लाख 52 हजार रुपए कर उसे बैंक में लगा दिया। 

उसके पास जब बैंक से मैसेज आया तो वह बैंक पहुंचा और उक्त चैक की स्टॉप पैमेंट करवा दी और इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायतकत्र्ता अनुसार उक्त फर्म के पास उसके अन्य चैक भी बिना भरे हैं, जिन पर उसके हस्ताक्षर हैं, उसने आशंका जताई कि वे लोग  अन्य चैक से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी कर सकते हैं। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र व अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Deepak Paul