चाय की दुकान से नाबालिग करवाया मुक्त

2/19/2019 12:52:58 PM

इस्माईलाबाद(शर्मा): जिले में बाल श्रम को रोकने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन व बाल संरक्षण समिति के सदस्यों द्वारा आप्रेशन मुस्कान चलाया हुआ है जिसके तहत यह टीम दुकानों पर काम कर रहे नाबालिग बज्जों को आजाद करवाकर उनके मां-बाप से मिलवाने का कार्य कर रही है। जिले में यह टीम डी.एस.पी. राज सिंह की अध्यक्षता में काम कर रही है।

इसी आप्रेशन के तहत ए.एस.आई. पूर्णदास एवं बाल संरक्षण समिति के सदस्य दीपक मित्तल व सिपाही सेवासिंह के साथ इस्माईलाबाद में साधुराम की चाय की दुकान पर छापामारी कर वहां से एक बज्जा निरंजन आयु 13 वर्ष पुत्र कमोद ऋषि वासी परसा हॉट जिला हरिहर बिहार को मुक्त करवाया। टीम के इंचार्ज ए.एस.आई. पूर्णदास ने बताया कि पूछताछ करने पर बज्जा अपने मां-बाप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। बच्चे को बाल आश्रम लाडवा में भेज दिया गया है। 
 

Deepak Paul