सड़क के गड्ढे न भरने पर महिलाओं में रोष

9/14/2019 1:55:50 PM

कुरुक्षेत्र (विनोद): विभिन्न सैक्टरों में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए किए जा रहे गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वार्ड 9 की परिषद सुदेश चौधरी ने नगर परिषद पर  आरोप लगाते हुए कहा कि जब आयल कम्पनी ने नगर परिषद में सड़क तोडऩे की एवज में 39 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं तो फिर नगर परिषद गड्ढे भरने और सड़कों को ठीक करने में लापरवाही क्यों बरत रही है।

पार्षद ने कहा कि ऑयल कम्पनी ने लगभग 39 लाख जमा करवा दिए ताकि नगर परिषद अपने स्तर पर गैस पाइपलाइन के लिए किए जा रहे गड्ढे भरने का काम करे मगर इसके बाद भी गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। बच्चों को चोटें लग सकती हैं, बुजुर्गों के साथ कोई हादसा हो सकता है।

अगर कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदार चेयरमैन नगर परिषद होगी। जब आयल कम्पनी ने फं ड न.प. को जमा करा दिया है तो रोड कट क्यों नहीं भरे जा रहे हैं। जनहित को परेशानी का सामना करना पड़ा है समूचे क्षेत्र में  कई लोगों की गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Isha