प्लाट का कब्जा न मिलने से पात्रों में रोष

8/11/2019 1:04:11 PM

पिहोवा (पुरी): कलसा के 90 परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत वर्ष 2012 में तत्कालीन सरकार द्वारा 100-100 गज के प्लाट आबंटित किए थे। इनमें से योजना के 72 लाभपात्रों के प्लाटों की रजिस्ट्रियां व इंतकाल भी उनके नाम हो चुके हैं लेकिन प्रशासन ने 7 वर्ष बीतने के बाद भी योजना के लाभपात्रों को प्लाटों का कब्जा नहीं दिलवाया।

टेकचंद, राजू राम, दीपा राम, प्रेम चंद व गुरमेल सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जिला अदालत से लेकर हाईकोर्ट ने भी लाभपात्रों के पक्ष में फैसला सुनाया लेकिन प्रशासन ने अदालत के फैसले को भी अनदेखा करते हुए प्लाटों का कब्जा नहीं दिलवाया। ग्रामीणों ने कहा कि वे प्लाटों का कब्जा लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं लेकिन अधिकारी व कर्मचारी टालमटोल कर रहे हैं।

उपरोक्त ने कहा कि वे मामले को लेकर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बलबीर सैनी को मिले व उनके समक्ष बात रखी। पूर्व मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के संज्ञान में लाएंगे।

Isha