गूगल ब्वाय व वंडर गर्ल ने किया रैम्प वॉक

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2015 - 09:34 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (धमीजा): शहर के निजी मोटल में दि वर्ल्ड ऑफ फैशन इन कुरुक्षेत्र फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली बच्चों सहित जी.आई.एम.टी. कनीपला व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डिजाइनर वस्त्र पहनकर रैम्प वॉक किया। प्रतिभाशाली बच्चों में गूगल ब्वॉय कौटिल्य पंडित, वंडर गर्ल जाह्नवी, यशस्वी, अनमोल और मृदुल शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक महा सिंह पूनिया मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने फैशन डिजाइनर सुमित हिमांशु गर्ग के डिजाइन किए वस्त्र पहने। इसके अतिरिक्त डिजाइनल कल्पना, निधी, अंजू व संध्या के डिजाइन किए वस्त्र पहनकर छात्राओं ने रैम्प पर वॉक की। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का 4 बार मिस्टर इंडिया और 10 बार मिस्टर एशिया का खिताब जीत चुके मयंक पवार रहे। मयंक का आटोग्राफ लेने के लिए युवाओं में मारामारी रही।

एक्सक्लूसिव इवैंट एंड एंटरटेनमैंट मीडिया कम्पनी के निदेशक अतुल ग्रोवर ने बताया कि इस स्तर के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ स्कूली बच्चों को भी पहली बार रैम्प पर उतरने का मौका मिला है। सोनी टी.वी. पर प्रसारित होने वाले महाराणा प्रताप नाटक में योद्धा की भूमिका निभा रहे रिजवान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि 30 अक्तूबर को रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर के सितारे भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे। इस अवसर पर मोटल प्रबंध निदेशक राजेश ढांडा, मेड इन माइंड संस्था की निदेशिका उर्वशी बैनीवाल, बबीता शर्मा, वी.पी.एस. मोर्ट्स के भारत अरोड़ा, जीम के महाप्रबंधक नवदीप लोहान उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static