जी.टी. रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:36 PM (IST)

पिपली(सुकरम): डी.एस.पी. तान्या सिंह ने जी.टी. रोड पर अतिक्रमण हटवाया। तान्या सिंह की अगुवाई में थाना सदर प्रबंधक सुरेश कुमार व एस.एच.ओ. ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह की टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान व अवैध पार्किंग को हटवाया। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दुकानों के बाहर सामान रखा, सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने का प्रयास किया तो ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस के इस फरमान के बाद दुकानदारों ने दुकानों के बाहर पड़े सामान व वाहनों को उठाना शुरू कर दिया। लाडवा रोड व अम्बाला-पिपली मार्ग पर सड़क किनारे दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों ने सामान बाहर रख सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ था। ट्रैफिक इंस्पैक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी ने रोड पर अतिक्रमण का प्रयास किया तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static