गैस्ट टीचर्स ने आर-पार की लड़ाई के लिए भरी हुंकार, 29 अक्तूबर काे करेंगे रैली

10/2/2017 4:21:51 PM

कुरुक्षेत्र: नवचयनित जे.बी.टी. के बाद गैस्ट टीचर्स ने प्रदेश में आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। जाट धर्मशाला में हुई प्रदेशस्तरीय मीटिंग में गैस्ट टीचर्स ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की हुंकार भरी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार तुरंत प्रभाव से गैस्ट टीचर्स को नियमित करने का वायदा नहीं निभाती, तो वो प्रदेशस्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

जाट धर्मशाला में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजिंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। वह 29 अक्तूबर को करनाल में प्रदेश स्तरीय रैली कर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। शास्त्री व लोहान ने बताया कि गैस्ट टीचर घर-घर जाकर भाजपा की वायदा खिलाफी का प्रचार करेंगे। 4 से 6 अक्तूबर को प्रदेश भर के 90 एम.एल.ए. को गैस्ट टीचर्स को नियमित करने का ज्ञापन सौंपेंगे। 10 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर सी.एम. के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदेश में गैस्ट टीचर महिला विंग का गठन करेगी। 4 अक्तूबर को ब्लॉक, 10 को जिलास्तरीय व 14 अक्तूबर को जींद में महिला विंग की प्रदेशस्तरीय विंग का गठन किया जाएगा।