गुरु रविदास की शिक्षाएं अब भी प्रासंगिक : सी.एम

2/19/2019 11:41:19 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गुरु रविदास जैसे महापुरुषों की शिक्षाएं अब भी प्रासंगिक हैं। ऐसे महापुरुषों के जीवन व शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए और समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए। गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि  गुरु रविदास जैसे महापुरुषों ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से सामाजिक समरसता के लिए समाज को उस समय एकजुट किया जब रुढि़वादी विचारों का बोलबाला था और अज्ञानता फैली हुई थी। 21वीं सदी के सूचना प्रौद्योगिकी के युग में युवा पीढ़ी को ऐसे महापुरुषों की शिक्षाओं को जीवन से अवगत करवाना हब सबका कत्र्तव्य है। हरियाणा सरकार ने पहली बार गुरु रविदास, महॢष वाल्मीकि, संत कबीर दास जैसे महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाकर समाज में सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को 55-आर.आर. बटालियन के एक अधिकारी और 3 जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी। यहां जारी शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस वीरता के साथ भारतीय सैनिक देश के दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, उसी भावना के साथ पूरा देश सैनिकों के इस जज्बे को सलाम कर रहा है। उन्होंने रेवाड़ी के गांव राजगढ़ के सिपाही हरी सिंह की शहादत पर संवेदना जताते हुए कहा कि हरियाणा के रणबांकुरों ने जरूरत पडऩे पर हमेशा देश की माटी के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है और हम इस पर गर्व करते हैं।

Deepak Paul