पूर्व CM हुड्डा की भाजपा सरकार को दो टूक, कहा- राज्यसभा चुनाव की क्यों नहीं करवाते CBI जांच

6/27/2016 3:52:55 PM

चंडीगढ़ (बंसल): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार को दो टूक कह दिया कि सरकार को जब हर मामले में सी.बी.आई. जांच करवाने की आदत है तो फिर राज्यसभा चुनाव की भी सी.बी.आई. जांच करवाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंंने कहा कि यह छोटा मामला नहीं है, साजिश के तहत 12 विधायकों के वोट रद्द होने का मामला है।

 

हुड्डा चंडीगढ़ स्थित एम.एल.ए. हॉस्टल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  हुड्डा ने कहा कि यह किसी सूरत में पता नहीं चल सकता कि रद्द हुए वोट कांग्रेस, इनैलो या भाजपा विधायकों में से किसके थे। सुरजेवाला की वोट रद्द होने के मामले में पूछने पर उन्होंने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन उनकी सोच गलत नहीं थी। 

 

गोपनीयता भंग होने के चलते उनकी वोट रद्द हुई, क्योंकि किरण चौधरी को उन्होंने अपनी वोट दिखा दी थी। चुनाव आयोग के अधिकारियों को क्लीन चिट देते हुए हुड्डा ने उनका भी बचाव किया।