विधायक ने लांच की WhatsApp Service, अब 2 घंटे में होगी सफाई

10/21/2016 4:33:28 PM

कुरुक्षेत्र (धमीजा): शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है। काफी दिनों से जगह-जगह फैले कूड़े को लेकर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पंजाब केसरी ने गत 13 अक्तूबर को ‘स्वच्छता अभियान को लग रहा ग्रहण’ समाचार प्रकाशित किया था। इस पर प्रशासन ने अब स्कीम तैयार की है। इसी श्रृंखला में स्वर्ण जयंती वर्ष पर नगर परिषद ने शहर के लोगों की स्वच्छता के साथ सड़कों की मुरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है। 

 

इसका शुभारंभ वीरवार को विधायक सुभाष सुधा ने किया। लोगों की व्हाट्सएप पर सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी 2 घंटे के अंदर संबंधित जगह की सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। लोग सड़क की मुरम्मत के लिए भी नगर परिषद के इंजीनियर के व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इस शिकायत का समाधान भी नगर परिषद अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर करना होगा।

 

उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी जगह पर गंदगी है या सफाई व्यवस्था नहीं हो रही या लोग जान-बूझकर गंदगी डाल रहे हैं। इस प्रकार सफाई से संबंधित सूचनाएं कोई भी व्यक्ति फोटो सहित सी.एस.आई. और एस.आई. के मोबाइल के व्हाट्सएप नम्बर पर किसी भी कार्य दिवस (रविवार को छोड़कर) सुबह 7 से सायं 4 बजे तक डाल सकते हैं। इस समय अवधि में सूचना मिलने पर 2 घंटे के अंदर अधिकारी सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। अगर सूचना सायं 4 बजे के बाद नगर परिषद अधिकारियों को मिलेगी तो अगले दिन अधिकारी सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए नगर परिषद की तरफ से 10 कर्मचारियों की अतिरिक्त टीम नियुक्त की जाएगी। इस टीम को 2 डम्पर दिए जाएंगे। विधायक ने कहा कि नगर परिषद ने सड़कों की मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। 

 

इसके बाद भी अगर शहर में किसी भी जगह पर सड़क पर गड्ढे रह जाते हैं तो संबंधित क्षेत्र के निवासी दोनों एम.ई. के व्हाट्सएप नम्बर पर फोटो सहित सूचना भेज सकते हैं। सूचना के 48 घंटों के बाद एम.ई. सड़कों को ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे। स्ट्रीट लाइट के लिए नागरिक जे.ई. के व्हाट्सएप नम्बर पर सूचना भेज सकते हैं। इस मौके पर नगर परिषद सचिव के.एल. बठला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

कैलाश नगर से शुरू किया स्वच्छता अभियान
विधायक ने डी.सी. कॉलोनी से लेकर कैलाश नगर तक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि शहर में 15 दिनों के लिए 50 मजदूर व 4 ट्रैक्टर-ट्राली विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान के लिए लगाए हैं। अभियान में नगर परिषद के सी.एस.आई. आर.आर. सिंह और एस.आई. कर्म चंद सहित सफाई कर्मचारियों ने कैलाश नगर के आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य किया। हुडा सैक्टर्स की सफाई के लिए 2.70 लाख का बजट जारी किया है।

 

1 नवम्बर से पॉलीथिन की सूचना दे सकते हैं
विधायक ने कहा कि 1 नवम्बर से कुरुक्षेत्र में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। 1 नवम्बर के बाद पॉलीथिन प्रयोग करने की सूचना नगर परिषद के व्हाट्सएप नम्बर पर दी जा सकती है।

 

इन नम्बर पर भेजी जा सकती है सूचना
विधायक ने नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता अभियान के लिए सी.एस.आई. रूप रविंद्र सिंह व्हाट्सएप नम्बर 79882-77105, एस.आई. कर्म चंद व्हाट्सएप नम्बर 79882-72880, बिजली के जे.ई. अमित कुमार के व्हाट्सएप नम्बर 99923-60844, नगर परिषद के इंजीनियर राकेश मग्गु व्हाट्सएप नम्बर 98720-31812 और एम.ई. ईश्वर वर्मा व्हाट्सएप नम्बर 98961-00032 की सेवाओं को विधिवत रूप से लांच किया है।