सांसद सैनी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी

5/25/2016 9:54:42 AM

कुरुक्षेत्र (धमीजा): कुरुक्षेत्र के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित न होने पर भाजपा सांसद राजकुमार सैनी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। 

 

विदित हो कि सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत महिला विंग की अध्यक्षा डा. संतोष दहिया ने 27 मई, 2015 को आई.पी.सी. की धारा 153ए और 153बी के तहत अदालत में याचिका दायर की थी कि सांसद सैनी संवैधानिक शपथ की अवहेलना करते हुए प्रदेश में जातीय वैमनस्य फैला रहे हैं, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप गत दिनों प्रदेश को जातीय दंगों का दंश झेलना पड़ा। 

 

कुरुक्षेत्र की सी.जे.एम. कोर्ट ने डा. दहिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए 1 अप्रैल, 2016 को प्राथमिक साक्ष्यों के मद्देनजर सांसद सैनी को 24 मई, 2016 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया था, लेकिन सैनी मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके बाद अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।