अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का प्रचार रथ बनेगी हरियाणा रोडवेज, 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है महोत्सव

12/5/2023 1:59:12 PM

कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज अब अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का प्रचार रथ बनेगी, जिसके लिए नौ वोल्वो बसों को गीता जयंती के रंग में रंगा गया है । इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर भी डिजिटल पेंटिंग के माध्यम से गीता जयंती महोत्सव का प्रचार किया जाएगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज सात दिसंबर से होना है, इस महोत्सव को लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो वहीं सरस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से स्वयं तैयार किए गए उत्पाद भी खूब वाहवाही लूटेंगे। इस महोत्सव को लेकर पूरे प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके प्रचार की जिम्मेदारी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग को दी गई हैं।

 महोत्सव के साथ आमजन को जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली के बीच में पड़ने वाले सभी फुटब्रिज पर अब होर्डिंग दिखाई देंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी शहरों के मुख्य चौराहों और सरकारी भवनों पर महोत्सव के पोस्टर अब नजर आएंगे। 

Content Writer

Isha