गली की खुदाई से मकान में आई दरारें

7/2/2017 4:22:18 PM

शाहाबाद मारकंडा : किलां सिखा निवासी नंदकिशोर ने बताया कि लगभग 2 महीने पहले उसके मकान के आगे गली में पानी की पाइप डाली थी जिस कारण गली व साथ लगती नालियों को तोड़ा गया था। 2 महीने से न तो गली की मुरम्मत की और न नालियों की जिस कारण मकान की दीवारों में पानी लगने के कारण दरारें पड़ गई हैं और उसे डर है कि कहीं उसके जीवन भर की पंूजी किसी दिन ढह न जाए। नंदकिशोर ने कहा कि इसकी शिकायत वह राज्यमंत्री कृष्ण बेदी से कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ। नंदकिशोर ने बताया कि वह इसकी जानकारी वार्ड की पार्षद राजदीप कौर बाजवा और न.पा. उप-प्रधान गुलशन क्वातरा को भी दे चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। नंदकिशोर ने कहा कि लगभग 1 वर्ष पहले सीवरेज डालने के नाम पर सभी गली वासियों से पैसे लिए गए थे लेकिन आज तक सीवरेज का भी कोई पता नहीं चल रहा।

नंदकिशोर ने मांग की है कि उसकी गली का जल्द निर्माण करवाया जाए, अन्यथा उसे मजबूर होकर इसकी शिकायत सी.एम. विंडो पर करनी पड़ेगी। पब्लिक हैल्थ के एस.डी.ओ. जगदीप जैन ने बताया कि इस पाइप लाइन से किलांवासियों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का हल किया गया है और उनकी वार्ड की पार्षद राजदीप के ससुर एस.एस. बाजवा से बात हो गई थी कि इस गली का निर्माण नगरपालिका द्वारा करवा दिया जाएगा। नगरपालिका के प्रधान बलदेव राज चावला ने बताया कि इस गली का निर्माण नगरपालिका द्वारा नहीं करवाया जाएगा, अपितु पब्लिक हैल्थ करवाएगा।