HSEB यूनियन के सदस्यों ने की सरकार विरोधी नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 12:30 PM (IST)

इस्माईलाबाद (खुराना): हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने यूनिट प्रधान दर्शन लाल की अध्यक्षता में गेट मीटिंग कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। यूनिट प्रधान दर्शन लाल के अनुसार सरकार द्वारा डी.सी. रेट पर रखे कर्मचारियों को कांट्रैक्ट बेस पर रखने या उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के लिए फैसला लिया है जिसको लेकर एच.एस.ई.बी. यूनियन ने विरोध जताया। सरकार को चेतावनी दी कि ऐसे फैसले से यूनियन की हड़ताल उग्र फैसला ले सकती है। इस अवसर पर जसविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, विजय मेहता, गुलशन कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

विरोध प्रदर्शन किया पिहोवा (गुप्ता, किशोर): हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन यूनिट पिहोवा ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों व निगम प्रशासन द्वारा डेलीवेज शिफ्ट अटैंडैंट को सरप्लस करके कांट्रैक्ट शिफ्ट अटैंडैंट व कांट्रैक्ट एस.ए. को कांट्रैक्ट ए.एल.एम. बनाने के खिलाफ कैथल रोड स्थित 33 के.वी. कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान बलबीर सिंह रंगा ने की, जबकि मंच संचालन यूनिट सचिव रणजीत मल्ल ने किया। 

इस मौके पर दिलबाग, सुखविंद्र, परमजीत, बलदेव सिंह, मुकेश कुमार, करनैल, विक्रम भांवरा, नैब सिंह, दर्शन गोस्वामी, रिंकू, विजय मेहता सहित अनेक पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
रोष प्रदर्शन जारी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static