यदि कोई सरकारी आदेशों की अवहेलना करेगा तो की जाएगी कार्रवाई : बी.डी.पी.ओ.

3/24/2020 1:15:48 PM

बाबैन (राजेश) : कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिला कुरुक्षेत्र को 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर आज बाबैन के बी.डी.पी.ओ. साहब सिंह व सरपंच मोती लाल सैनी ने पूरे बाजार में सभी दुकानों पर जाकर स्वयं दुकानें बंद करवाई। बी.डी.पी.ओ. साहब सिंह ने इसके साथ-साथ मुनादी कराकर दुकानदारों को सचेत किया कि मैडीकल, करियाना, सब्जी की दुकानों को छोड़ कर शेष सभी अपनी दुकानें 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रखें। 

बी.डी.पी.ओ. साहब सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार बाबैन में 31 मार्च तक  सभी दुकानें व बाजार पूर्णत: बंद रहेंगे। केवल अस्पताल, कैमिस्ट शॉप, सब्जियों व करियाने की दुकानों के अलावा लैबोरेट्री की दुकानें ही खुली रहेंगी। लोग अपने घरों में ही रहें और बाजार में आने से बचें। कहीं भी लोगों की भीड़ इकट्ठी न करें। यदि किसी को कोई बहुत ही जरूरी काम हो तभी लोग अपने घरों से बाहर आएं। यदि कोई व्यक्ति सरकारी नियमों व आदेशों की अहवेलना करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Isha