हरियाणा में 72.24 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक

12/13/2018 10:49:20 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा की मंडियों में अब तक 72.24 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है, जबकि गत वर्ष 71.32 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी एजैंसियों ने 58.34 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों ने 13.89 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की है। कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 32.46 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 17.76 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडारागार निगम ने 7.93 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 17,744 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 15.51 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरुक्षेत्र में 11.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसके उपरांत जिला कैथल में 8.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 7.91 लाख मीट्रिक टन, अम्बाला में 7.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 6.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 5.02 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 3.02 मीट्रिक टन, पानीपत में 2.15 लाख मीट्रिक टन, पंचकूला में 1.44 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 1.42 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फरीदाबाद में 48,093 मीट्रिक टन, सोनीपत में 43,420 मीट्रिक टन, झज्जर में 34,519 मीट्रिक टन, रोहतक में 12,267 मीट्रिक टन, पलवल में 10,289 मीट्रिक टन और मेवात में 9,947 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
 

Deepak Paul