गांवों में बरसाती पानी बरकरार, मकान की छत ढहने से पशु घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 12:43 PM (IST)

लाडवा (शैलेंद्र): 2 दिन पहले हुई भारी बरसात का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में कई जगह जमा बरसाती पानी का तो निकास हो गया है लेकिन गांवों में हालात नहीं सुधरे हैं। ज्यादातर गांवों में जोहड़ ओवरफ्लो होने से अभी भी बरसाती पानी घरों में घुसा है। गांवों में लोगों ने चौपालों, धर्मशालाओं व घरों की पहली मंजिलों पर शरण ले रखी है लेकिन पशुओं को पानी में ही बांधना पड़ रहा है।

खेतों में धान व गन्ने की फसल में 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है। बड़ौंदा, बड़ौंदी, बपदी, भूतमाजरा, मुरादनगर, सौंटी, बीड सौंटी, लौहारा, बणी, बुढ़ा, बन आदि गांवों में लोगों का कहना है कि पानी कुछ कम तो हुआ है लेकिन अगर 2 बार बरसात होती है तो हालात पहले से भी बदतर हो सकते हैं।  लाडवा के वार्ड 4 डेरा में बरसात के कारण एक घर में कमरे की छत ढह गई जिससे उसमें बंधे पशुओं को चोट आई है।  कमरे में रखा पशुओं का चारा खराब हो गया है। दिहाड़ी-मजदूरी करने वाली सोमा देवी ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसके कमरे की छत ढह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static