छलौंदी में शहीद स्मारक स्थल का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 04:14 PM (IST)

लाडवा (शैलेंद्र): छलौंदी में शहीद स्मारक स्थल के उद्घाटन समारोह का आयोजन ब्लाक समिति लाडवा की चेयरपर्सन रेणु शर्मा ने किया। इसमें रिटायर्ड लैफ्टिनैंट राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स व हलका विधायक डा. पवन सैनी मुख्यातिथि थे तथा शहीद नरेश कुमार के स्मारक का उद्घाटन किया। लाडवा के पी.डब्ल्यू.डी. विश्रामगृह से राज्यसभा सांसद को खुली जीप में मोटरसाइकिल के काफिले के साथ तिरंगे झंडे लेकर छलौंदी ले जाया गया। छलौंदी के सरकारी स्कूल में बने शहीद नरेश कुमार के स्मारक पर राज्यसभा सांसद, डा. सैनी व अन्य नेताओं ने पुष्पाॢपत कर तथा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यातिथि वत्स ने कहा कि पाकिस्तान की घिनौनी हरकत को भुलाया नहीं जा सकता। 

पाकिस्तान से बदला हम जरूर लेंगे, आज नहीं तो कल लेंगे। पाकिस्तान ने इस प्रकार की कायरता दिखाकर साबित कर दिया कि वह भरोसे लायक नहीं है। जो हमारे जवान शहीद हुए हैं, उनकी भरपाई नहीं हो सकती। जब तक हम उन कायरों से बदला नहीं लेंगे, तब तक देश की जनता को चैन नहीं मिलेगा। हलका विधायक ने कहा कि यह बहुत ङ्क्षनदा का काम हुआ है जिसको देश कभी भूल नहीं सकता। जब तक हमारे सैनिक पाकिस्तान को खत्म नहीं कर देंगे, तब तक वह चैन की सांस नहीं लेंगे। जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सिंह सुनहेड़ी व भाजपा नेता डा. गणेश दत्त ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static