को-ओपरेटिव बैंक में 1983 में फर्जी कागजात से पाई नौकरी अब हुआ खुलासा हुआ, मामला दर्ज

10/17/2020 12:53:09 PM

कुरुक्षेत्र (धमीजा) : वर्ष 1983 में जाली कागजात के सहारे को-ओपरेटिव बैंक में नौकरी पाने का मामला कईं वर्ष बाद सामने आया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार को-ओपरेटिव बैंक के अधिकारी गोपाल ने शिकायत में कहा कि गांव भगवानपुर के रहने वाले बालकिशन ने इसी विभाग में नौकरी पाने के लिए वर्ष 1983 में दस्तावेज देकर नौकरी पा ली थी। बालकिशन के दस्तावेजों की जांच की तो फर्जी पाए गए। बालकिशन ने धोखाधड़ी कर नौकरी पाई है। इस मामले में कृष्णा गेट थाना में केस दर्ज किया गया है।

Manisha rana