थानेसर हलके को 70 करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात
punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 02:26 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (धमीजा): थानेसर हलके के खिलाडिय़ों, युवाओं, तीर्थयात्रियों और शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने हलकावासियों को 70 करोड़ से ज्यादा राशि की परियोजनाओं की सौगात दी है। इनका शिलान्यास 3 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से वैब कासिं्टग के जरिए करेंगे। आगामी कुछ दिनों में थानेसर हलके को करोड़ों की लागत से सड़कों, गलियों और अन्य परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। विधायक सुभाष सुधा अपने आवास कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक और आमजन की समस्याओं का समाधान करने के बाद पत्रकारवार्ता कर रहे थे।
विधायक ने दर्जनभर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थानेसर हलके में नॄसग कालेज बनाने की घोषणा की थी।
ग्रामीणों के सहयोग से खेड़ी रामनगर में नॄसग कालेज की स्थापना की जा रही है। इस परियोजना के लिए सरकार ने 40 करोड़ की राशि पी.डब्ल्यू.डी. को मुहैया करवाई है। सरकार ने द्रोणाचार्य स्टेडियम में 8 करोड़ की लागत से सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाया है।
इसके तहत स्टेडियम में 8 लेन का 400 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। मोहन नगर चौक से रेल ओवरब्रिज के ऊपर से रेलवे रोड पर लैग पुल बनाने की योजना को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना पर 7.36 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। इन तीनों परियोजनाओं पर 55 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च होगा।
लघु सचिवालय के पास 2 करोड़ की लागत से बनने वाले ई.वी.एम. भवन के प्रोजैक्ट की भी सौगात दी जाएगी। 35 लाख के बजट से लघु सचिवालय के अंदर परिसर की सड़कों की कायाकल्प की जाएगी। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा, जिला परिषद की उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप, भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, पार्षद विशाल सिंगला, पार्षद भारत भूषण, एक्स.ई.एन. मार्कीटिंग बोर्ड भूपेंद्र सिंह, एक्स.ई.एन. पी.डब्ल्यू.डी. अमित मनोचा आदि मौजूद थे।