एक एेसा स्कूल जहां सालों से नहीं हुए बिजली के दर्शन

8/17/2016 9:00:00 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप  रोड): खट्टर सरकार हरियाणा में उच्च शिक्षा व्यवस्था को लेकर चाहे लाख दावे करे मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही है। कुरुक्षेत्र के चम्मू कलां गांव में एक एेसा स्कूल है जंहा 2 साल से बिजली के दर्शन नहीं हुए। सरकारी मिडल नामक स्कूल में इस बेतहासा गर्मी से परेशान बच्चों ने मजबूरी वश किताबों को पंखा बना लिया है। इस मामले में जब स्कूल के बच्चों से बात क गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें पड़ने में तो परेशानी अाती ही है साथ में बीमार होने का खतरा भी बना रहता है।
 
दरअसल जब स्कुल प्रबंधन ने बिजली विभाग का बिल नहीं भरा तो उसने सत्रह हजार बिल हो जाने पर गत दिसम्बर 2014 में कनेक्शन काट दिया और उसके कुछ समय बाद मीटर भी उखाड़ कर कब्जे में ले लिया।
 
बिजली गुल होने से बच्चे हलकान है क्योंकि भीषण गर्मी में भी अगर पंखे नहीं चले तो क्या हालात होते होंगे खुद ब खुद समझा जा सकता है। यही नहीं स्कूल इंचार्ज महोदय का कम्प्यूटर सफेद हाथी बना हुआ है क्योंकि अगर बिजली नहीं है तो कम्प्यूटर चलने का सवाल ही पैदा नहीं होता।