बिजली बिल निपटान में कुरुक्षेत्र अव्वल!

1/9/2019 2:44:05 PM

थानेसर(नरुला): हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शुरू की बिजली बिल निपटान योजना में 31 दिस बर तक हरियाणा में कुरुक्षेत्र के उपभोक्ताओं ने सर्वाधिक लाभ उठाया है जिसमें जिले की स्थिति 82 प्रतिशत रही। खास बात ये है कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ जिले के कस्बा बाबैन के उपभोक्ताओं ने उठाया जो 94.73 प्रतिशत रहा। दूसरे न बर पर उपमंडल क्रमांक 1 रहा जिसमें 92.37 प्रतिशत लोगों ने लाभ उठाया। एस.डी.ओ. अभिषेक बाली ने बताया कि उनके एरिया में 3,295 उपभोक्ताओं में से 3,136 ने लाभ उठाया, जबकि 31 जनवरी तक कुछ और भी उपभोक्ताओं के कार्यालय में डिफाल्टर राशि जमा करवाने की उ मीद है। निगम के एस.ई. जोगेंद्र का बोज का कहना है कि ये सारा श्रेय निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व प्रचार-प्रसार का ही नतीजा है। 

अधीक्षक अभियंता जोगेंद्र कुमार का बोज ने बताया कि जिले में कुल 53,166 उपभोक्ताओं की ओर 62.23 करोड़ की डिफाल्टर अमाऊंट के तौर पर बकाया थी जिसमें 43,774 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाते हुए 43.54 करोड़ की राशि जमा करवा दी है। अब ये उपभोक्ता मु यधारा में शामिल होकर बकायादारों की सूची से बाहर होंगे। सरकारी आदेशों के अनुसार अब डिफाल्टर अमाऊंट भरने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है।
 

Deepak Paul