कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कॉम्बिनेशन सब्जेक्ट में नए बदलाव का विरोध, ज्ञापन सौंपा

7/12/2018 12:53:41 PM

कुरुक्षेत्र (धमीजा): एस.एफ.आई. ने कालेजों में कॉम्बिनेशन सब्जैक्ट्स में पास होने के नए नियम में बदलाव के विरोध में ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय महाविद्यालय के छात्र व कार्यकत्र्ता योगेश ने बताया कि पहले कॉम्बिनेशन के किसी भी विषय में पास होने के लिए तीनों विषयों के नम्बर जोड़े जाते थे लेकिन अब प्रशासन ने इसे बदलकर कॉम्बिनेशन सब्जैक्ट के तीनों विषयों में पास होना अनिवार्य कर दिया है। अब यदि कोई कॉम्बिनेशन सब्जैक्ट के एक विषय में विषय में फेल हो जाता है तो वह अन्य 2 विषयों में भी फेल माना जाएगा जाएगा जोकि सरासर गलत है व सारे  पेपर दोबारा देने पड़ेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय महाविद्यालय के छात्र व एस.एफ.आई. कार्यकत्र्ता गुरमीत ने बताया कि यह नियम गलत है क्योंकि विद्याॢथयों को इससे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रशासन ने बिना किसी अग्रिम सूचना के यह नियम लागू किया है जिससे बी.एससी. में पढऩे वाले विद्याॢथयों में रोष है। जिला संयोजक जसविंद्र जस्सी ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह यूनिवॢसटी में भी अलग-अलग विषय में पास होने जैसा कोई नियम नहीं है। यदि प्रशासन इस नियम को रद्द नहीं करता तो इसके खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर रजत, रोनी, अमन, कर्ण, संदीप, अमित, अनिल, ऋतु, ज्योति अदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Deepak Paul