कुवि छात्र संघ चुनाव: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जारी किया मेनिफेस्टो

10/15/2018 3:49:18 PM

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र हितों के लिए अपना मैनिफैस्टो जारी किया है। प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, प्लेसमैंट, स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण, ई-रिक्शा, मैडीकल सुविधा, व्यायामशाला, छात्र/छात्राओं के हॉस्टलों की विभन्न समस्याओं के समाधान पर रहेगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वि-विभाग संगठन मंत्री कुलदीप पूनिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल वर्ष 1949 से शिक्षण संस्थानों में छात्र समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षशील है। हरियाणा में 22 साल बाद छात्र संघ चुनाव बहाल हुए हैं जिसके लिए विद्यार्थी परिषद निरंतर संघर्षशील रहा। अभाविप ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो साल के 365 दिन कैम्पस में रहकर छात्र हित के लिए काम करता है। 

विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुमित राणा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में छात्र वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद से दूर है। छात्र परिषद बनने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परीक्षा परिणाम एक महीने के अंदर घोषित करवाया जाएगा। महिला छात्रा वासों में प्रवेश समय सीमा बढ़ाई जाएगी व इंटर हॉस्टल समय सीमा को खत्म किया जाएगा। शोधार्थियों के लिए केंद्रीय प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। महिला छात्रावासों में 24 घंटे पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी। 

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री कुलदीप पूनिया, विभाग प्रमुख सुभाष कलसाना, प्रान्त सहमंत्री प्रीति सोनी, अध्यक्ष सुमित राणा, सचिव ओंकार चौहान, जिला संयोजक संदीप सजूमा, यू.आई.टी अध्यक्ष केशव मोहन, यूनिवॢसटी कालेज अध्यक्ष श्याम रावत, पवन, राजीव रावल, बृज मोहन, प्रवीण चन्देल, राजरंजन, विक्रम, विकास, छात्रा कार्य संगीता वर्मा, काजल, मंजू, जागृति, कणिका, संगीता, स्वाति, बंटी, सुप्रिया, मनीषा, श्रुति और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव सैनी मौजूद रहे।
 

Rakhi Yadav