कुरुक्षेत्र की धरती से मोदी ने तैयार किया भविष्य का रोडमैप

2/13/2019 10:12:07 AM

चंडीगढ़(अविनाश पांडेय): कुरुक्षेत्र की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन-2019 के रोडमैप का तानाबाना बुन दिया। मंगलवार को मोदी ने गीता की भूमि से विरोधियों को सख्त संदेश देने के साथ ही भविष्य में विरोधियों को धराशायी करने की रणनीति भी बता दी। मोदी ने कहा कि उनकी तरक्की में हरियाणा बेहद शुभ रहा है। लिहाजा, वह हर बड़ी योजना की शुरूआत हरियाणा से ही करते हैं। मोदी ने विकास की परिभाषा को अलग-अलग ढंग से बताते हुए देशभर की महिलाओं को स्वावलंबी बनने के गुर भी सिखाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के विभिन्न जिलों से पहुंचीं हजारों महिलाओं से रू-ब-रू होते हुए कहा कि एक बार फिर देश चुनाव की तरफ बढ़ रहा है। इस बार भी वह अपने मिशन की शुरूआत हरियाणा से करते हुए यहां मौजूद माताओं-बहनों से आशीर्वाद मांगकर युवाओं को इस मिशन में भागीदार बनने की अपील करते हैं।  मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लोकप्रिय मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए राष्ट्रव्यापी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई। 

Deepak Paul