बिना नम्बर के ओवरलोडिड ट्रकों की आवाजाही में रोक-टोक जारी

9/16/2019 1:02:07 PM

बाबैन (रामकुमार): बाबैन क्षेत्र में आजकल नए मोटर व्हीकल अधिनियम के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए बिना रजिस्टे्रशन नम्बर लिखे रेत-बजरी से लदे ओवरलोडिड ट्रकों की आवाजाही बेरोक-टोक जारी है। एक ओर जहां पुलिस लोगों को नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति जागरूक करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर गैर कानूनी तरीके से चल रहे इन ओवरलोडिड ट्रकों की ओर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है।

लोगों का कहना है कि आज सरकार लोगों को नए-नए कानून लाकर न केवल परेशान कर रही है बल्कि उन पर मोटा जुर्माना लगाकर उन्हें तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिड ट्रक बाजार के बीच से तेज रफ्तार से रेंगते हुए निकलते हैं जिससे दुर्घटना घटने का अंदेशा हमेशा बना रहता है और ट्रकों के आगे व पीछे कोई रजिस्टे्रशन नम्बर न होने के कारण ये ट्रक दुर्घटना करके भी आसानी से निकल जाते हैं।

बाबैन क्षेत्र के लोगों ने कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी से गुहार लगाते हुए मांग की है कि बाबैन में बराड़ा रोड व लाडवा रोड से आने वाले अवैध रूप से चल रहे ओवरलोडिड ट्रकों पर तुरंत पाबंदी लगाए जाए ताकि अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लग सके।

Isha