राष्ट्रीय लोक अदालत में एम.ए.सी.टी. में 15 करोड़ से अधिक मुआवजा पारित

7/15/2018 12:50:30 PM

कुरुक्षेत्र (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय कोर्ट परिसर, पिहोवा व शाहाबाद कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। इसमें कुल 432 मामलों का मौके पर निपटारा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सी.जे.एम. नेहा ने बताया कि तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए ए.डी.जे. रमेश चंद्र, न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह, न्यायाधीश चेतश गुप्ता, न्यायाधीश पिहोवा संजय, न्यायाधीश शाहाबाद अमन इंद्र सिंह के नेतृत्व में लम्बित व प्री-लिटिकेशन के कुल 432 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। 

प्री-लिटिकेशन में बैंक रिकवरी के 57 मामलों का निपटारा करते हुए 57,57,500 रुपए की सैटलमेैंट आदेश पारित किए गए। प्री-लिटिकेशन में बिजली बिल से संबंधित एक मामले का मौके पर समाधान किया गया। अदालत में लम्बित मामलों में क्रिमिनल कम्पाऊंडेबल के 16 केस में 63,350 रुपए की सैटलमैंट, एन.आई. एक्ट धारा 138 के 2, एम.ए.सी.टी. के 35 मामलों में 15 करोड़ 41 लाख 40 हजार की सैटलमैंट के आदेश पारित किए। विवाह से संबंधित 1, रैंट, बिजली, पानी सहित अन्य मामलों के 11 और ट्रैफिक चालान के 309 मामलों में 1,08,600 रुपए का जुर्माना भरने के आदेश दिए गए।

Deepak Paul