NIA का एक्शन: Haryana में गन हाउस के संचालक के घर छापेमारी...बाप-बेटे को लेकर गई पटना
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:13 AM (IST)
कुरुक्षेत्र ( रणदीप रोड़): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पटना (बिहार) की टीम ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में दस्तक दी। यहां टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में कालड़ा गन हाउस के संचालक के घर पर छापेमारी की। टीम ने उनके दफ्तर की भी तलाशी ली और बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। रात 10 बजे के बाद तक टीम की कार्रवाई जारी रही।
जानकारी के मुताबिक, NIA ने हरियाणा से लेकर बिहार तक 22 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। यह पूरा मामला हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के कई इलाकों में अवैध गोला-बारूद की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है। एजेंसी का मानना है कि यह तस्करी आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने की साजिश का हिस्सा हो सकती है।

सुबह 5 बजे छापेमारी
NIA ने सुबह करीब 5 बजे विजय कालड़ा के घर पर छापेमारी शुरू की। यहां करीब 5 घंटे की जांच के बाद टीम ने उनके देवी मंदिर रोड स्थित दफ्तर में दस्तक दी। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने घर और दफ्तर से काफी असला और दस्तावेज बरामद किए।
बाप-बेटे को लेकर गई पटना
NIA ने करीब 17 घंटे की जांच के बाद गन हाउस के संचालक विजय कालड़ा और उसके छोटे बेटे यश कालड़ा को हिरासत में लिया और उनको आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई। हालांकि विजय कालड़ा का बड़ा बेटा लक्ष्य कालड़ा टीम के आने से पहले ही घर से फरार हो गया।

सुरक्षा के बीच चली कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई NIA के एडिशनल पुलिस अधीक्षक (ASP) राघव वशिष्ठ की अगुआई में चली। टीम में उनके साथ 15 और लोग शामिल थे। सुरक्षा के लिहाज से कुरुक्षेत्र पुलिस के 24 जवान टीम के साथ रहे। हालांकि टीम ने पुलिस के साथ अपनी कोई भी कार्रवाई शेयर नहीं की।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जाने से पहले टीम ने विजय और उसके बेटे का शाहाबाद अस्पताल से मेडिकल करवाया। इसके बाद उनको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। हालांकि NIA ने अपनी ओर से कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई। हो सकता है कल दोबारा से टीम कार्रवाई करने पहुंचे।