गडकरी से मिला इनेलो का 7 सदस्यीय शिष्टमंडल, SYL मामले पर की चर्चा

2/6/2018 4:48:01 PM

चंडीगढ़ (बंसल): नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनैलो का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान एस.वाई.एल. नहर निर्माण न होने और दादूपुर-नलवी नहर परियोजना के रद्द होने के मुद्दों पर चर्चा हुई।  चौटाला ने जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि यदि एस.वाई.एल. नहर का निर्माण शीघ्र पूरा नहीं किया जाता तो पूरा प्रदेश भू-जल स्तर के मामले में ‘डार्कजोन’ में जाने चला जाएगा। इस जल संकट के कारण सामाजिक एवं आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी। हरियाणा की भूमि बंजर हो जाएगी। परिणामस्वरूप न केवल हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर भी इसका प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रभाव पड़ेगा। 

इनेलो नेता ने कहा कि जल संसाधन मंत्री ने उनकी समस्या की गम्भीरता देखते हुए अधिकारियों को इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए कुछ दिनों का समय दिए जाने की बात कही, वहीं जल संसाधन मंत्री ने दादूपुर-नलवी के मुद्दे पर नेता विपक्ष से एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने को कहा और यह आश्वासन दिया कि यदि दादूपुर-नलवी नहर की परियोजना इस कारण रद्द की गई है कि राज्य सरकार के पास किसानों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुआवजा देने की रकम नहीं है तो उसमें केंद्र सरकार भी अपना कुछ योगदान देने के लिए तैयार है।