ओमप्रकाश धनखड़ बोले, हरियाणा में गोमांस खाने पर होगी सजा

11/7/2015 3:00:50 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): कुरुक्षेत्र के गुरुकुल में आज गो रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे शिरकत करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज देश में बीफ खाने पर बहस छिड़ी हुई है, लेकिन हरियाणा सरकार इस मुद्दे पर कड़ा कानून लाने जा रही है।

हरियाणा की धरती पर गोकशी करने वाले को 10 साल कैद होगी और बीफ खाने वाले को 5 साल कैद के साथ-साथ 50 हजार जुर्माना भी किया जाएगा। यह मसौदा राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए गया हुआ है।

धनखड़ ने कहा कि देसी गाय के दूध से सरकार प्रोडक्ट बनाएगी और लोगों को बेचेगी। धनखड़ ने कहा कि अब फिल्मी हीरोइन भी देसी गाय का दूध और घी खाने लगी है, क्योंकि इससे मोटापा नहीं आता।