पी.एन.बी. ब्रांच में लगी आग, उपकरण और फर्नीचर स्वाहा

6/24/2019 11:52:29 AM

पिहोवा (गुप्ता, किशोर): अम्बाला रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में शनिवार देर रात्रि आग लग गई जिससे कम्प्यूटर, ए.सी., कैबिन व फर्नीचर जलकर खाक हो गए। राहगीरों ने पुलिस तथा बैंक ए.टी.एम. के गार्ड ने मैनेजर को आग लगने की सूचना दी तो डी.एस.पी. धीरज कुमार, जांच अधिकारी बलबीर सिंह व बैंक मैनेजर रितेश गेरा सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर पहुंचे फायर कर्मियों अमित शर्मा, सुरेश कुमार, संदीप दीक्षित व राजबीर सिंह ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा बैंक के ऊपरी भाग को जलने से बचा लिया। 

रविवार सुबह फॉरैंसिक जांच टीम के सदस्य डा. अशोक कुमार वर्मा, ङ्क्षफगर पिं्रट एक्सपर्ट जगजीत सिंह, बङ्क्षलद्र सिंह व डा. कुलविंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर बैंक का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए। शाखा प्रबंधक गेरा ने बताया कि आग से 5 कम्प्यूटर, ए.सी., छत की सीङ्क्षलग, बैंक के निचले भाग का फर्नीचर व 2 कैबिन जल गए हैं। गेरा के मुताबिक स्ट्रांग रूम में रखा लोगों का सामान, धनराशि व रिकार्ड पूरी तरह सुरक्षित है।

Naveen Dalal