पेयजल के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन बनी बीड़ मथाना वासियों के जी का जंजाल

1/20/2019 3:45:38 PM

पिपली (सुकरम): बीड़ मथाना में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन जी का जंजाल बन गई है। ग्रामीणों के लिए घरों में वाहन ले जाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण जगतार सिंह, मोहन सिंह, सुरजीत सिंह, जोङ्क्षगद्र सिंह, रणधीर सिंह, सीमा देवी, मनजीत कौर, बबली, सुमन आदि का आरोप है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल के लिए पाइपलाइन को सही ढंग से नहीं बिछाया जा रहा।

जहां पानी के लिए कनैक्शन किए जा रहे हैं, वहां जगह-जगह लीकेज हो रही है। संबंधित ठेकेदार द्वारा उस लीकेज को ठीक करने की बजाय आगे से खुदाई शुरू कर दी जाती है जिसके कारण पाइप लाइन से निकलने वाला पानी न केवल घरों में घुस रहा है, बल्कि गलियां में खोदी जगह भी पानी से भरी है। आरोप है कि संबंधित विभाग द्वारा इस पाइपलाइन को किसी एक सिरे से न खोदकर पूरे गांव की गलियों में खुदाई की हुई है। इससे गांव का सौंदर्यीकरण धूमिल किया जा रहा है।

पेयजल के पड़े लाले

ग्रामीणों का आरोप है कि पाइपलाइन बिछने के कारण पेयजल के लाले पड़े हैं। नई लाइन के कारण उनके घरों में कई-कई दिन पानी नहीं पहुंच पाता। जो पानी देर-सवेर पहुंचता है, वो गंदगीयुक्त होता है। 
आरोप है कि गलियों में पाइपलाइन बिछाने के लिए जिस जगह की खुदाई की जा रही है, उसमें लीकेज के कारण गंदा पानी खाई का रूप ले रहा है। गलियों में खाइयों का रूप ले चुकी जगहों में अक्सर बच्चों के गिरने का भय बना रहता है। उन्होंने डी.सी. से गुहार लगाई कि संबंधित विभाग से जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाया जाए, नहीं तो ग्रामीण संबंधित विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
 

Deepak Paul