पुलिस सख्त: 50 वाहनों के काटे चालान, लगाया 22 हजार रुपए जुर्माना

3/27/2020 2:04:43 PM

पिहोवा (बंसल) : लॉकडाऊन के दौरान पुलिस आमजन की हिफाजत व उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। इस दौरान पुलिस ने लॉकडाऊन के नियमों की अवहेलना करने वाले 50 टू व्हीलर व फॉर व्हीलर वाहनों चालकों के के काटे चालान काटे गए हैं। वहीं पुलिस ने एक मोटरसाइकिल के कागजात न होने के चलते उसे जब्त कर उस पर 22 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष देवेंंद्र कुमार व सिटी चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए पूरे क्षेत्र में लॉकडाऊन किया हुआ है। इस दौरान केवल मात्र सरकारी कर्मचारी व निजी बैंकों में कार्यरत कर्मियों को आने जाने के लिए लॉकडाऊन के दौरान छूट दी हुई है। वहीं मैडीकल शाप, अस्पताल, सब्जी व करियाने की दुकानों पर सामान लेने के लिए घर का एक ही व्यक्ति जाए।  

गत सायं से आजतक बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 50 लोगों के पुलिस ने चालान किए हैं। वहीं कराह साहब चौकी इंचार्ज सतनारायण ने गश्त के दौरान बिना कागजातों के एक मोटरसाइकिल को जब्त कर उस पर 22 हजार रुपए का जुर्माना किया है। 

Isha