रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय घोषणाएं करने में जुटे जन प्रतिनिधि

9/9/2019 1:01:53 PM

थानेसर : जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने रविवार को गांव बहादुरपुरा में विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जनता से सुझाव लेने का अभियान चलाया। 
प्रवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लगने को है और अब भी कुछ जनप्रतिनिधि घोषणाएं करने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि अब समय घोषणाओं का नहीं बल्कि रिपोर्ट कार्ड पेश करने का है। उन्होंने कहा गलत नीतियों के कारण पूरा शहर खुदा पड़ा है और रोजाना हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रवीण ने कहा कि विस चुनाव के लिए वे पूरे क्षेत्र से लोगों के सुझाव ले रहे हैं ताकि बेहतर घोषणा पत्र तैयार किया जा सके।ग्रामीण तेजपाल सैन, रामकुमार सैनी, जगीर कश्यप, ओमप्रकाश, दीपक कुमार, जसबीर, डा. प्रीतम सैनी, बनवारी लाल, धर्मपाल वालिया, पे्रमचंद फौजी, नैब सिंह, परविंद्र सिंह, कश्मीरी लाल, रोशन लाल, रमेश कुमार, सुरजा राम सैनी और डा. राजेंद्र कुमार ने बताया। 

गांव के जरूरतमंद लोगों को पी.एम. आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि योजना का लाभ न मिलने के कारण लोग टूटे हुए घरों में रहने को मजबूर हैं। प्रवीण चौधरी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द योजना का लाभ पात्रों को दे।

Isha