कुरुक्षेत्र: निजीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का धरना, चक्का जाम की दी चेतावनी

9/15/2021 3:35:43 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप): रेलवे के हो रहे निजीकरण के विरोध में देशभर के सभी रेलवे कर्मचारी 13 सितंबर से 18 सितंबर तक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे कर्मचारियों ने सभी मंडल पर मोर्चा खोल दिया है। धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे विश्व की नंबर एक इकाई है, जिसमें रेलवे ट्रैक के रखरखाव से लेकर गाड़ी संचालन तक विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं देकर अहम भूमिका निभाई है। 

कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में भी उन्होंने रेलवे को अपनी तमाम सेवाएं दी और एक भी दिन रेलवे नेटवर्क को रुकने नहीं दिया। जब देशभर में रेलवे ने जगह-जगह अनाज-पानी पहुंचाया, यहां तक जब कोरोना का दूसरी लहर आई तो ऑक्सीजन भी रेलवे द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचाई गई। अब केंद्र की सरकार रेलवे का निजीकरण करने जा रही है यह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अड़ियल रवैया पर अड़ी रही तो कर्चमारी रेलवे नेटवर्क का चक्का जाम भी कर देंगे। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar