बारिश ने किया शहर को जलमग्न

7/17/2019 11:24:17 AM

कुरुक्षेत्र (धमीजा): बारिश से शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। कीॢत नगर व गांधी नगर में 5-5 फुट तक पानी जमा हो गया। कई घर व झुग्गी-झोंपडिय़ां पानी के बीच में बह गई। प्रशासन दिनभर पीड़ितों की सहायता के लिए जुटा रहा। विधायक सुभाष सुधा, डी.सी. डा. एस.एस. फुलिया व अन्य विभागों के अधिकारियों ने मौके का दौरा कर पीड़ितों की समस्या सुनी और घर-घर जाकर लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए। च_ा कालोनी, हरिनगर कालोनी व अन्य कालोनियों में भी बरसाती पानी पहुंच गया। 

नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग, विद्युत निगम, पुलिस अन्य विभागों के अधिकारी प्रभावित इलाकों में डेरा डाले हुए हैं। बरसाती पानी के चलते पिपली चौक से लेकर थर्ड गेट तक की सड़कों पर गड्ढे बन गए।  सड़कों के बीच गड्ढïे बरसाती पानी होने के कारण दिखाई नहीं दिए जिससे कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। थीम पार्क से लेकर बिरला मंदिर तक की मुख्य सड़क पर पैदल चलने भी मुश्किल हो गए। 
अम्बेदकर चौक, बिरला मंदिर चौक, सिविल अस्पताल, यात्री निवास के सामने, देवी लाल चौक, मीरी-पीरी चौक, रेलवे रोड, झांसा रोड, यूनिवॢसटी रोड, बाईपास रोड तथा विभिन्न कालोनियों तथा सैक्टरों की सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं।  राजेंद्रा कालोनी में एक रिक्शा से 2 युवतियां गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गईं। गोल बैंक के पास कुटिया की ओर जा रही सड़क पर घंटों पानी जमा रहा। निकासी के पुख्ता प्रबंध न होने के कारण इस रोड पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वितीय गेट के पास गड्ढे के चलते बरसाती पानी के बीच ट्रक उलट गया जिससे घंटों टै्रफिक जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य रास्तों से टै्रफिक डायवर्ट करवाया।

Isha