राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट व डकैती करने के आरोपी गिरफ्तार

10/12/2019 1:20:05 PM

शाहाबाद मारकंडा (रणजीत) : राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट व डकैती की लगातार वारदातें हो रही थीं, जो स्थानीय पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा 1 व 2 को कड़े निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस प्रकार की वारदात करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

जिस पर अपराध शाखा-2 ने थाना सदर थानेसर के इलाके से हथियारों के बल पर ट्रक व 8 लाख रुपए की डकैती करने के 4 आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी बरोदा, संदीप निवासी हथवाला जिला जीन्द, राहुल उर्फ मंगला निवासी पोली जिला जीन्द और जितेन्द्र निवासी धनाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर चुकी है। 

एस.पी. ने पुलिस टीम ने जिसमें एस.आई. गुलाब, हवलदार धर्मबीर, सतनाम, लखन सिंह, सतविन्द्र सिंह, जयपाल, सिपाही महेश कुमार व मनोज की एक टीम गठित करके जांच आरम्भ कर दी थी।

पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी, एक देसी  कट्टा व 3 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए तथा रिमांड अवधि समाप्त होने पर चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जिला कारागार भेज दिया। वहीं, पुलिस ने वारदात के मुख्य सरगना रिंकू निवासी धनाना जिला सोनीपत को अम्बेदकर चौक गोहाना से काबू कर लिया, जिसको आज माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

Isha