स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी

7/18/2018 10:45:47 AM

पिहोवा(पुरी): एक निजी स्कूल के छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि स्कूल से निकाले शिक्षक को वापस नौकरी पर रखा जाए। छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने अध्यापक को बिना किसी कारण के नौकरी से हटा दिया गया। 

छात्रों ने कहा कि जब तक स्कूल प्रबंधन उपरोक्त अध्यापक को उसके पद पर दोबारा नहीं लगाती, तब तक वह इसी प्रकार रोष व्यक्त करेंगे। सूचना मिलते ही बी.ई.ओ. वरिंद्र गर्ग व नायब तहसीलदार पिहोवा राजेंद्र रोहिल्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे शिक्षक को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। 

काफी जद्दोजहद एवं नायब तहसीलदार व पुलिस के समझाने पर छात्र वहां से नारेबाजी छोड़ घरों की तरफ चले गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल मैनेजमैंट ने कार्रवाई पूरी कर उपरोक्त शिक्षक को हटाया है।
 

Rakhi Yadav