खंड को पॉलीथिन व प्लास्टिकमुक्त करने की शपथ दिलवाई

1/10/2018 12:17:46 PM

इस्माईलाबाद(ब्यूरो):डी.सी. सुमेधा कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत जिले को पॉलीथिन व प्लास्टिकमुक्त करने के लिए अभियान चलाया है। इसकी समय सीमा 100 दिन रखी है। बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खंड इस्माईलाबाद गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए प्रथम रहा है। 

वह खंड से इस अभियान में भी प्रथम आने की उम्मीद रखती हैं। उन्होंने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक से जहां धरती की उपजाऊ शक्ति नष्ट होती है, कचरा फैलता है, गंदगी बढ़ती है, वहीं इसके जलाने से उत्पन्न जहरीली गैस से स्वास्थ्य को काफी नुक्सान पहुंचता है इसलिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि गांव में टीम बनाकर घर-घर जाकर पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे जागरूक करें। अगर फिर भी कोई नहीं मानता तो सरपंच प्रस्ताव डालकर पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदार व उसको घर में लाने वाले लोगों पर जुर्माना लगा सकता है। 

ऐसा पंचायत एक्ट में भी प्रावधान है। उन्होंने लोगों को पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने व इस अभियान को सफल बनाने बारे शपथ भी दिलवाई। इस अवसर ए.डी.सी. धर्मवीर सिंह व जि.प. सदस्य सुरेंद्र माजरी ने भी जनसमूह को सम्बोधित कर पॉलीथिनमुक्त का आह्वान किया। बी.डी.पी.ओ. राजवीर सिंह ने मुख्यातिथि व लोगों का आभार जताया। 

ग्राम पंचायत इस्माईलाबाद की ओर से डी.सी. व ए.डी.सी. को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच संजीव अरोड़ा, सरपंच दिलबाग गुराया, सरपंच प्रिया शर्मा, बलबीर राणा, राम सिंह, थाना प्रभारी दिनेश चौहान, विरेंद्र शर्मा नैसी, सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच अनिल कुमार, सरपंच मलूख सिंह, सरपंच के पति कुलवंत, सरपंच जरनैल सिंह, सरपंच सत्यवान, सरपंच जसविंद्र सिंह, सरपंच के पति धर्मवीर सिंह, सरपंच लाल सिंह व रण सिंह आदि मौजूद रहे।