पिहोवा प्रेस क्लब का हुआ गठन, अनिल बागड़ी बने प्रधान, सुरेश राणा बने कार्यकारी प्रधान
punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 07:53 PM (IST)
पिहोवा ( पुनित सांगर): पिहोवा में पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से पिहोवा प्रेस क्लब का गठन किया गया। इसमें अनिल बागड़ी को प्रधान नियुक्त किया गया। जबकि सुरेश राणा को कार्यकारी प्रधान, सरंक्षक नरेश वधवा, सह सरंक्षक सतनारायण गुप्ता, उपप्रधान राजीव किशोर शर्मा और संजीव बंसल, सचिव शमशेर सैनी, सह सचिव विकास राणा और रमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सी, सहकोषाध्यक्ष सतपाल रामगडिय़ा, मीडिया प्रभारी पुनीत सांगर, सह मीडिया प्रभारी अक्षय नंदा को बनाया गया।
बैठक की अध्यक्षता नरेश वधवा द्वारा की गई। नवनियुक्त प्रधान अनिल बागड़ी ने कहा कि पत्रकारों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे तहे दिल से निभाएंगे। पत्रकारों की समस्याओं व मांगों को लेकर वे प्रशासन व सरकार से संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर अभिषेक पूर्णिमा, विवेक डोलिया, प्रवीण शर्मा, जसपाल गिल, राज सिंह, रणजीत आदि भी उपस्थित थे।