ढाबे में रखे दो गल्ले चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 06:23 PM (IST)

शाहाबाद मारकंडा (रणजीत):  कुरुक्षेत्र में ढाबे से दो गल्ले चोरी करने का मामला सामने आया है। यह सारी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ढाबा संचालकों ने आरोपी की पहचान कर ली है। शाहाबाद पुलिस ने ढाबे में दो गल्ले चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गांव किशनगढ़ रोड नजदीक सतलुज स्कूल निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शाहाबाद अंबाला जीटी रोड पर गांव मोहड़ी में शेरे पंजाब के नाम से ढाबा चलाता है। सुबह जब वह अपने घर पर था तब उसके साले राम गोयल जो उसके बाद ढाबे का कार्य देखता है उसने फोन पर सूचना दी कि रात को वह खाना खाकर ढाबे पर सो गया था और जब सुबह उठा तो पाया कि ढाबे का गल्ला व ढाबे पर रखा गोशाला का गुल्लक चोरी हो गए हैं जिनमें लगभग 25-30 हजार रुपये थे। 

उन्होंने कहा कि इन दोनों गल्लों की चोरी पीरदिया ने की है। जिसको उन्होंने अपने ढाबे पर लगे कैमरे में देख लिया है और गल्ला चोरी करते हुए कि फोटो व सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

static