कुरुक्षेत्र में हवाई अड्डा बनाया जाए: जोशी

12/1/2017 10:42:47 AM

कुरुक्षेत्र(धरणी):अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से मांग की कि कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए, क्योंकि गीता जयंती, सूर्यग्रहण का मेला जैसे बड़े कार्यक्रमों में विदेशों से आने वाले लोगोंं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जोशी ने हरिद्वार के लिए अम्बाला के रास्ते से ट्रेन शुरू होने के कदम को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि अनेक बार सर्वे के बावजूद हरिद्वार के लिए लाडवा-रादौर-यमुनानगर रेलमार्ग का काम शुरू नहीं हुआ है।

अगर ये रेलवे ट्रैक बन जाता है तो हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों को 55 किलोमीटर की बचत होगी, कम समय लगेगा व खर्चा भी कम वहन करना पड़ेगा।नरेंद्र ने कुरुक्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग का समर्थन किया। कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने भी लाडवा-रादौर व यमुनानगर रेलमार्ग बनाए जाने की वकालत की है। सैनी का कहना है कि रेल मंत्रालय को उन्होंने इस बारे में कहा है व जल्द ही इसमें काम भी शुरू होगा। रेल विभाग अतित में रेल ट्रेक बनाने के लिए सर्वे भी कर चुका है। सैनी ने कहा कि हरिद्वार के लिए जाने वाली सभी ट्रेनों को ज्योतिसर से जोड़ा जाए व ज्योतिसर स्टेशन को रेल मंत्रालय भव्य रूप दे।