विकास नगर कालोनी वासी गंदा पानी पीने को मजबूर

12/13/2017 1:47:15 PM

लाडवा:वार्ड नं. 6 की विकास नगर कालोनी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। वार्ड वासी पूर्व पार्षद देवेंद्र मान, सरदारा सिंह, नसीब, विजय, रणधीर, कपिल, निशार अली, प्रदीप, राजू आदि ने बताया कि कालोनी में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को कर दी है। उन्होंने बताया कि कालोनी में बना विभाग का ट्यूबवैल ठप्प हो चुका है और यह रेत दे रहा है। 

विभाग करीब 2 साल से नए ट्यूबवैल लगाने की बात कर रहा है लेकिन आज तक नहीं लगा। रेत के साथ अब कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। कालोनी वासियों ने विभाग से कालोनी में गंदे पानी की सप्लाई दुरुस्त करन व जल्द से जल्द नए ट्यूबवैल लगवाने की मांग की। विभाग के एस.डी.ओ. रामकुमार ने कहा कि शिकायत आई हुई थी। मौके पर जाकर उन्होंने गंदे पानी की जांच की। पानी के कुछ कनैक्शन नाले में लगे हुए हैं जो गल चुके हैं जिनसे कालोनी में गंदे पानी की समस्या पैदा हुई है। उन कनैक्शनों की जांच कर काटा जा रहा है ताकि कालोनी वासियों को स्वच्छ जल मिल सके।